बीते रविवार को तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर पर हैदराबाद के लोगों के लिए ‘भाग्यनगर के युवा’ लिखा. ट्वीट में सूर्या ने लिखा,


‘भाग्य नगर के युवा नागरिकों, 11 बजे स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी में ‘चैंज हैदराबाद’ कैंपेन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में हिस्सा लें.
मैं आपसे हैदराबाद के क़ुबुल्लापुर, जुबली हिल्स और मधपुर-लिंगमपल्ली में भी मिलूंगा’

बेंगलुरू साउथ के सांसद तेजस्वी सूर्या जीएचएमसी चुनाव के प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचे थे.  

कुछ लोगों ने तेजस्वी सूर्या के ट्वीट पर ख़ुशी ज़ाहिर की-

बीते सोमवार को कुछ लोगों ने ट्विटर पर #ItIsHyderabadNotBhagyanagar के साथ नाराज़गी दिखाई-

कई बीजेपी नेताओं ने हैदराबाद का नाम बदलने की मांग की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने शहर में चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की बात कही थी.