कहते हैं क़िस्मत बदलते देर नहीं लगती और कुछ ऐसा ही हुआ तेलंगाना के पुलिस कॉन्सटेबल के साथ.


तेलंगाना पुलिस के कॉन्स्टेबल, तिरुपति रेड्डी को स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘बेस्ट कॉन्सटेबल’ का अवॉर्ड मिला. मेहनत और लगन से अपना काम करने के लिए तिरुपति को तेलंगाना सरकार ने सम्मानित किया गया था. 1 दिन के बाद ही तिरुपति की शौर्य और बहादुरी, बेइज़्ज़ती और ज़िल्लत में बदल गई.  

The News Minute

रिपोर्ट्स के अनुसार, तिरुपति को Anti-Corruption Bureau (ACB) ने 17 हज़ार की घूस लेते हुए गिरफ़्तार किया. तिरुपति पर आरोप है कि वो एम. रमेश नाम के रेत डीलर को सालभर से परेशान कर रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार तिरुपति ने रमेश को फ़र्ज़ी केस में फंसाने की धमकी दी थी.  

ANI

बालू डीलर रमेश का आरोप है कि सही डॉक्यूमेंट्स होने के बावजूद पुलिस उसे पैसों के लिए बहुत परेशान करती थी. तंग आकर उसने ACB से मदद मांगी. ACB ने 16 अगस्त को कॉनस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ा.


तिरुपति को फ़िल्हाल कस्टडी में भेज दिया गया है.   

इस ख़बर के बाद ट्विटर वालों का रवैया भी देखने लायक है-