हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के कथित तौर पर रेप और निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.


रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डॉक्टर रेड्डी बुधवार रात लापता हुई थी और गुरुवार सुबह एक अंडरब्रिज के नीचे से उनका बुरी तरह से जला हुआ शरीर मिला. प्रियंका की पहचान उनके लॉकेट से हुई.    

डॉक्टर की हत्या के जुर्म में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया है. 

ScoopWhoop Hindi

इस मामले में तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली का बयान सामने आया है.


ANI के ट्वीट के मुताबिक़,  

‘हमें घटना से बहुत दुख है, पुलिस अलर्ट है और अपराध रोक रही है. ये बहुत दुखद है कि उसने अपनी बहन को कॉल किया और 100 को नहीं, अगर उसने 100 को कॉल किया होता तो शायद उसे बचा लिया जाता.’ 

ANI के ट्वीट पर ही एक शख़्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि उसके माता-पिता पुलिस के पास गए तो पुलिस ने उनसे कहा कि उनकी बेटी भाग गई होगी. 

बयान पर ट्विटर की प्रतिक्रिया: