भूख जब लगती है तो लोग चोरी करने से लेकर कचरे से खाना खाने तक को मजबूर कर देती है. क़िस्मत के मारे ऐसे ही लोगों को पिछले 10 साल से एक वक़्त का भोजन करवाता आ रहा है तेलंगाना का एक शख़्स. सोशल मीडिया पर इन दिनों इस शख़्स की ख़ूब तारीफ़ हो रही है.

इस नेक इंसान का नाम है आसिफ़ हुसैन सोहेल. ये तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पिछले 10 साल से ग़रीब लोगों का पेट भरने की कोशिश करते आ रहे हैं. इन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी और बेटी के नाम पर एक ट्रस्ट की स्थापना की है. इसका नाम सकीना फ़ाउंडेशन है, इसके बैनर तले वो रोज़ाना इलाके के ग़रीब लोगों को एक वक़्त की रोटी खिलाते आ रहे हैं.

लॉकडाउन के समय भी इन्होंने हज़ारों लोगों का पेट भरा था. तब क़रीब 200 प्रवासी मज़दूरों ने भी इस काम में उनकी मदद की थी. तब उन्होंने कई जगहों पर रसोइयों की शुरुआत की थी. अब वो इसे आगे भी जारी रखना चाहते हैं. यही नहीं इनकी संस्था महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए कई जागरूकता अभियान भी चलाती है.
#Telangana man provides free food to the poor through a foundation he established in the memory of his wife and daughter.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
“We’ve been doing it for the last 10 years, we serve food to thousands now as the number added up with time,” says Asif Sohail, founder of the organisation. pic.twitter.com/6lmKWKMcHs
लोगों को रोज़ाना लंच में दाल-चावल दिया जाता है. शुक्रवार को चिकन करी दी जाती है. वो भी बिना कोई शुल्क लिए. आसिफ़ की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लोग इनके इस ने कदम की जमकर सराहना करते दिख रहे हैं. आप भी देखिए:
Ye mera India h salute h Sir🤝
— NITIN RATHI (@rathinitin35) November 17, 2020
My salute to these kind of people
— vnbnr (@vnbnoor1) November 16, 2020
This person deserves all the respect for the kind work
— Prakash (@prakashloyaji) November 16, 2020
but a request encourage people to work hard, value of self-respect, who can work and earn their bread
we are leading them to live in this struggle free life
Great. Appreciated thing
— Rohit (@Rohithkumar_) November 16, 2020
Satule for your kindhearted for poors. https://t.co/xab49J7Td3
— Sukhveer Yadav (@SukhveerN_Yadav) November 16, 2020
👏👏
— M (@Bebo_Mohit) November 16, 2020
Salute sir
— Gajendra Yadav (@Gajendr50523335) November 17, 2020
Nice bhai yahi sosch sab me hoti to kitna ascha hota
— Pandya Avdhut (@PandyaAvdhut2) November 17, 2020
आसिफ़ को स्थानीय प्रशासन की तरफ से भी प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ था. इनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है.