बालाकोट में कल के एयर स्ट्राइक के बाद से सभी न्यूज़ चैनल पर उसी की बात हो रही है. टीवी के पर्दे युद्ध के रंग में रंगे हुए हैं. ग्राफ़िक्स के द्वारा सैन्य रणनीति समझाई जा रही है.
यहीं तक बात होती तो कोई बात ही नहीं थी, एक न्यूज़ चैनल का एंकर इस माहौल के रंग में पूरी तरह रंग गया. ख़ुद ही भारतीय आर्मी की वर्दी में स्टूडियो संभालने उतर गया और हाथ में थी खिलौने वाली बंदूक.
ऐसा पहली बार नहीं है कि ये TV9 चैनल ने अपने एंकर को वास्तविकता के करीब ले जाने की कोशिश की है. इसके पहले भी एक बार श्रीदेवी की मौत के रहस्य को सुलझाने के लिए उसकी महिला रिपोर्टर बाथ टैब में बैठ कर रिपोर्टिंग कर ही थी.
तौबा तौबा ऐसे पत्रकारों से.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़