सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक फ़रमान जारी किया है, जिसके तहत टीवी चैनलों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के दौरान ही Condom के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इसके पीछे वजह दी गयी है कि इन विज्ञापनों का बच्चों पर ग़लत असर पड़ सकता है. यानि अब केवल दिन में आठ घंटों के बीच ही Condom के विज्ञापन टीवी पर नज़र आयेंगे.

Intoday

मंत्रालय ने कहा है कि कुछ चैनलों पर बार-बार Condom के विज्ञापन आते रहते हैं, जो कि बच्चों द्वारा देखे जाने के लिए बहुत अश्लील होते हैं.

केबल टेलीविज़न नेटवर्क रूल्स (1994) का हवाला देते हुए मंत्रालय ने कहा है कि जिन विज्ञापनों से बच्चों की सुरक्षा को ख़तरा हो या जो विज्ञापन उनकी ग़लत हरकतों के प्रति रुचि पैदा करें, उन्हें नहीं दिखाया जाना चाहिए.

Jstor

इस एडवाइज़री में कहा गया है कि Condom के विज्ञापन एक ख़ास उम्र वर्ग के दर्शकों के लिए होते हैं, बच्चों के सामने इनका बार-बार आना ठीक नहीं है.