लम्बे इंतज़ार के बाद टेस्ला कंपनी आख़िरकार अपनी कार भारतीय बाज़ारों में लॉन्च करने जा रही है. टेस्ला की मॉडल 3 कार जून 2021 से भारतीय बाज़ारों में मौज़ूद हो जायेगी. इस कार की प्री-बुकिंग जनवरी 2021 से शुरू होने की सम्भावना है.

wikimedia

Economic Times Auto की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अक्टूबर में एक ट्वीट करके टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने घोषणा की कि उनकी कंपनी 2021 में भारत में प्रवेश करेगी. भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने सोमवार को The Indian Express को बताया कि टेस्ला 2021 की शुरुआत में भारत में ऑपरेशन शुरू कर देगी.

2017 में लॉन्च हुआ टेस्ला की मॉडल 3 दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को चाहने वाले इंडिया में कम नहीं हैं. जैसे ही ये ख़बर लोगों तक पहुंची लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

भारत में जाने माने चेहरों में से कुल 4 लोगों के पास टेस्ला है. मुकेश अम्बानी के पास टेस्ला मॉडल S, रितेश देशमुख और प्रशांत रुइया के पास टेस्ला मॉडल X और पूजा बत्रा के पास टेस्ला मॉडल 3 है.