‘हिम्मत-ऐ मर्दा, तो मदद-ऐ खुदा’, यानि कोई भी शख़्स हिम्मत करके किसी काम को करता है, तो ऊपर वाला भी उसकी हर मदद करता है. पुराने समय की ये कहावत एक बार तब सच साबित हो गई, जब भयानक तूफ़ान में फंसे मासूमों को उनके पिता ने ज़िंदा बचा लिया.
मन को विचलित कर देने वाला वीडियो अमेरिका के टेक्सास का है. बाढ़ का बहाव इतना तेज़ था कि एक गाड़ी पलट गई. बीते शनिवार को हादसे के वक़्त गाड़ी में दो मासूमों को मिलाकर कुल तीन लोग मौजूद थे.
फुटेज में आप देख सकते हैं, किस तरह एक पिता आपनी जान की बाज़ी लगाकर, अपने मासूम बच्चों की ज़िंदगी बचाने की कोशिश में जुटा है. वो कहते हैं न, ‘जाको राखे साइंया, मार सके कोई’ और CPR की मदद से उन मासूमों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया.
लेकिन वाकई Phillip Ocheltree नाम के इस शख़्स को दाद देनी पड़ेगी, जो मौत के मुंह से अपने बच्चों को ज़िंदा बाहर निकाल लाया.
UPDATE on the toddler pulled from an SUV overturned in high water that @DavidSchechter did a story on tonight. pic.twitter.com/vmOA7UxAwq
— Jason Whitely (@JasonWhitely) May 1, 2017
मासूमों के सही सलामत बाहर आने के बाद Ocheltree ने फ़ेसबुक पर बच्चों की फ़ोटो डालते हुए लिखा कि ‘उसका बेटा बिल्कुल ठीक है और 2 साल की बेटी की हालत में सुधार हो रहा है.’