अकसर लड़कियों पर आरोप लगता रहता है कि वो मेकअप में आधे से ज़्यादा टाइम ख़राब करती हैं. वैसे तो फ़िल्मों और टेलीशॉप में इसे कई तरह से दिखाया जाता है, पर असल में शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी, जो घंटों पार्लर में रहने के बावजूद इस बात को स्वीकार करेगी. पर आज जिस खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो इस सच्चाई से एक बार फिर आपको रूबरू कराएगा.

थाइलैंड की रहने वाली मॉडल मिस यूनिवर्स थइलैंड Chalita Suansane जब बैंकॉक एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उनके साथ सामान के रूप में 17 बड़े सूटकेस थे, जिनका वज़न करीब 300 किलो के आस-पास था. जो एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा निर्धारित वजन से 10 गुना ज़्यादा था.

22 वर्षीय Chalita Suansane को इस बात की भी चिंता नहीं है कि वो इतना वजन कैसे उठाएंगी, बल्कि वो इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि वो अपने देश को फिलीपींस में रिप्रेजेंट करने के लिए जा रही हैं.

इन सूटकेस के बारे में Chalita Suansane का कहना है कि इनमें उनके बहुत से कपड़े और जूतें हैं, जिन्हें वो प्रतियोगिता में पहने के लिए अपने साथ ले जा रही हैं.

एयरपोर्ट से वो अपने पासपोर्ट और थाई झंडे के साथ अपनी तस्वीर भी के साथ भी फोटो खिंच चुकी हैं.

ख़बर मजेदार थी, तो अपनी उन दोस्तों को कमेंट में टैग कर ही दीजिये, जो कहती हैं ‘यार मैं और मेकअप बिलकुल भी नहीं.’