जब ज़िंदगी अभी ज़िंदा है तो ज़िंदादिली कैसे ख़त्म हो जाए. जब तक सफ़र पर हैं, तब तक तो रास्ते का लुत्फ़ उठाएं. सही बात है न. हां, बिल्कुल सही है. एक उम्र के बाद शरीर ख़ुद-ब-ख़ुद थरथराने लगता है, तो फिर क्यों न थिरक ही लिया जाए. शरीर उम्र के हाल पर थिरकता है तो हम ज़िंदगी की ताल पर थिरक लेंगे. कुछ इसी मिज़ाज की गवाह हैं कोलकाता की रहने वाली 93वें साल की दादी मां.
दरअसल, एक 93वें साल की बुज़ुर्ग़ दादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनके जन्मदिन का है, जिसमें वो ज़बदस्त डांस मूव्स करते दिख रही हैं. सिम्बा मूवी के गाने ‘आंख मारे’ पर डांस करती दादी का वीडियो जो कोई देख रहा, मारे ख़ुशी के गदगद हुआ जा रहा है.
इस वीडियो को उनके पोते गौराव साहा ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘थम्मा का 93वां जन्मदिन.’ पार्टी में बैलून्स, हैट और चॉकलेट केक के साथ सफ़ेद साड़ी पहने दादी को बस देखते ही बनता है. दादी पूरे जोश के साथ डांस कर रही हैं और परिवार को बाकी लोग उन्हें चियर्स कर रहे हैं.
दादी ने इस दौरान बहुत सी फ़ोटोज़ भी क्लिक करवाई हैं. ये देखिए.
वाकई! कोरोना के इस नीरस दौर में दादी की ये परफ़ार्मेंस बेहद ताज़गी देने वाली है.