न्यूयॉर्क के Manhattan में दुनिया की सबसे लम्बी U-शेप की इमारत बनाने की तैयारी हो रही है. इस इमारत का नाम होगा- The Big Bend.

इस बिल्डिंग को बनाने का ज़िम्मेदारी Oiio Studio को दी गई है, जिनके पास एक विश्व विख्यात डिज़ाइन टीम है. Manhattan में कानूनी तौर पर इमारत की लंबाई सीमित है. जिस वजह से इस बिल्डिंग को ऐसा आकार दिया गया है. पहले कंपनी की योजना थी कि वो दुनिया की संबसे ऊंची इमारत बनाएगी, लेकिन कानूनी बाध्यता की वजह से वो दुनिया की सबसे लंबी इमारत बना रहे हैं.

The Big Bend लंबाई के मामले में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, बुर्ज ख़लीफ़ा से भी आगे निकल जाएगी.अगर सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही न्यूयॉर्क की 57th स्ट्रीट पर इंजीनियरिंग का नायाब नमूना देखने को मिलेगा.

संसाधन के बेहतरीन इस्तेमाल की मिसाल होगा The Big Bend.

ये सबसे ऊंची नहीं, सबसे लंबी इमारत होगी.

बिल्डिंग में ऐसे एलिवेटर भी होंगे, जो घुमावदार हिस्से पर आसानी से काम कर सकें. वो किसी झूले से कम नहीं होंगे.

The Big Bend कब बनना शुरू होगा, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है.

Source: boredpanda