WhatsApp पर Random Messages के अगर आदी हैं, तो ये Message भी अब तक आपके पास पहुंच गया होगा.
इस Message के अनुसार, ‘इस Black Point को Touch करने पर Whats App Hang हो जायेगा.’
ये भी सच है कि इस Black Point को Touch करने से कुछ देर के लिए आपका Whats App Hang ज़रूर हो जायेगा.
लेकिन ये किसी तरह का Virus या Bug नहीं है.
YouTuber Tom Scott के अनुसार, अगर इस Message के Text को HTML में Convert किया जाये तो, Repeation में “&rlm:” Control Character दिखाई देता है.
समझने की बात ये है कि कुछ भाषायें दायें से बायें भी लिखी जाती हैं, जैसे की अरबी, फ़ारसी, हेब्रू. अंग्रेज़ी या हिन्दी तो हम बाएं से दाएं लिखते हैं, लेकिन अगर इसी के बीच में फ़ारसी शब्द घुसाना हो, तो दाएं से बाएं लिखना होगा. इससे Alignment बिगड़ जायेगा.
अगर Alignment बदल जाये, तो ये बताने के लिए WhatsApp एक Control Character का इस्तेमाल करता है. इस Message को बनाने वाले ने काफ़ी सारे Control Characters का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से कुछ देर के लिए WhatsApp Hang हो जाता है.
कुछ दिनों में इस गड़बड़ी को ठीक कर देने का आश्वासन भी दिया गया है.