टिकटॉक पर एक नया अजीब से चैलेंज ट्रेन्ड कर रहा है. इस चैलेंज को सहर्ष स्वीकारते हुए टिकटॉक के दीवाने पूरा नमक का डब्बा एक बार में फांक रहे हैं, मतलब निगलने की कोशिश कर रहे हैं. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ये चैलेंज, बाक़ी चैलेंजेज़ जैसे Skull Breaker Challenge (कूदकर सिर के बल गिरना), Eye Challenge (फ़ोन फ़्लैश को आंखों पर डालना) से ज़्यादा ख़तरनाक है. 

NDTV

Salt Challenge नामक इस चैलेंज को करते हुए कई Teenagers, Adults नज़र आये हैं. एक्सपर्ट्स ने ऐसा करने वालों को सावधान किया है कि इस तरह नमक फांकने से स्ट्रोक और अन्य समस्याएं हो सकती हैं.


Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये चैलेंज Cinnamon Challenge से काफ़ी मिलता-जुलता है. Cinnamon Challenge में बिना किसी लिक्विड के एक चम्मच दालचीनी पाउडर निगलना था.  

क्योंकि ये चैलेंज काफ़ी ख़तरनाक है तो हम आर्टिकल में ज़्यादा वीडियोज़ नहीं लगा रहे हैं. इस चैलेंज को करने की कोशिश न ही करें तो बेहतर है.