संतराम जी, गर्मी से बचने के लिए आपको क्या चाहिए?जवाब जिसकी उम्मीद थी: ठंडा पानी, पंखा, बर्फ़, कूलर, हवाएं या फिर ACजवाब जो मिला: कंबल!
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाले संतराम जी की यही कहानी है. उलटी है लेकिन दिलचस्प. इन्हें गर्मी के मौसम में सर्दी लगती है और सर्दी के मौसम में गर्मी. तभी तो वो गर्मियों में कंबल ओढ़ कर आग के सामने बैठे-बैठे अपना हाथ सेकते रहते हैं और सरिदयों में बर्फ़ खाते रहते हैं.
Mahendragarh: Man, named Santram, says he feels cold during summers & hot during winters, adds that he uses blankets during hot summer months & eats ice in winters. Locals in his village Deroli say he has been doing this since childhood. #Haryana pic.twitter.com/MpzttaUOsu
— ANI (@ANI) June 14, 2018
स्थानीय लोगों के मुताबिक, संतराम जी ऐसा बचपन से ही कर रहे हैं. मौसम विभाग को मौसम छोढ़ कर, इन पर शोध करना चाहिए.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़