देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस का क़हर जारी है. इस दौरान पुलिस के लाखों जवान चौबीसों घंटे ड्यूटी में तैनात हैं. लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने से लेकर ग़रीबों को खाना खिलाने तक, इन दिनों लोगों को पुलिसवालों का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2020/04/5e90709660c0607f40e94f97_0b38583e-6d10-4a11-99e9-3853e2136a33.jpg)
मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस कर्मियों के कार्य की सराहना हो रही है. पुलिस कर्मियों द्वारा ज़रूरतमंदों को खाना और दवाइयां मुहैया करवाने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहे हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2020/04/5e90709660c0607f40e94f97_ded6dbc7-d8fa-4f36-8a62-55fa7276501a.jpg)
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो भी ख़ूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पुलिस ऑफ़िसर अपने हाथों से सड़क किनारे बैठी महिला को खाना खिला रही है. ये पुलिसकर्मी जिस महिला को खाना खिला रही है वो मानसिक रूप से दिव्यांग है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2020/04/5e90709660c0607f40e94f97_513b083a-c9c9-48d9-b241-d506636eadfb.jpg)
ये घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है. वीडियो में दिख रही महिला पुलिस ऑफ़िसर सुभाश्री नायक हैं. जो ओडिशा के मल्कानगिरी मॉडल पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं.
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं इन पुलिस वालों की ज़ुबान नहीं समझ पाया…पर इतना समझ गया कि वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी, वो इन्हें ज़ुबानी याद है’.
मैं इन पुलिस वालों की ज़ुबान नहीं समझ पाया… पर इतना समझ गया कि वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी, वो इन्हें ज़ुबानी याद है. Respects. 🙏 pic.twitter.com/YQpbZ6HgIA
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) April 10, 2020
मनोज मुंतशिर द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में पुलिस ऑफ़िसर का अंदाज देख लोग उनकी ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं.
She is from Odisha…. pic.twitter.com/s4O3tpary9
— Varun Kumar (ବରୁଣ କୁମାର) 🇮🇳 (@barun243) April 10, 2020
हर दुख, विपत्ति और आपदा मे खाकी सबका साथी।
— Sanjay Kumar IPS (@Sanjay97odisha) April 10, 2020
लाठियां चलाते, दौडा दौडा कर पिटाई करतेपुलिस वालों की तस्वीरेँ तो खूब वायरल होती हैं। पुलिस के इस मानवीय पक्ष को भी लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। सलाम पुलिस कर्मवीरों को।🙏
— N.R.Kadam (@nr_kadam) April 10, 2020
हमें अपने देश की पुलिस पर गर्व
— कोरोना,फाइटर्स,समर्थक (@LaxmiNarayanDi4) April 10, 2020
आशा है @PMOIndia जी हमारी पुलिस को,
आत्मरक्षा के लिए
“suit, on that side”
की शक्तियों से लाइक करेंगे
अन्य देशों में जो पहले से हीहै
क्योंकि मनोरोगी कट्टरपंथ से निपटना अब आसान नहीं@Aamitabh2@RakeshSinha01 @sudhirchaudhary @AmitShah @HMOIndia pic.twitter.com/LHqm7E3wge
धन्य इस वीडियो में पुलिस ।
— Ramesh Tiwari Rammu (@RAMESHTIWARIRA) April 10, 2020
एक मां होने का परिचय दिया भवानी होने का परिचय दिया धन्य हो माता धन्य हो बहन l हार्दिक धन्यवाद
सलाम पहुंचे इन्हे।
— सुधीर मौर्य / Sudheer Maurya (@SudheerMaurya) April 10, 2020
किसी भी धर्म या कर्त्तव्य से ऊपर इंसानियत होती है। इस पुलिस इंस्पेक्टर ने अपना कर्तव्य और इंसानियत का धर्म बखूभी निभाया।हम सब के लिए यह एक सिख है।परिस्थिति चाहे कैसी भी हो हमे इंसानियत नही भूलनी चाइए। @DrKumarVishwas
— Tushar Raj 🇮🇳 (@tusharraj1304) April 10, 2020
Dil jit liya
— KALPESH PATEL (@KALPESH1968) April 10, 2020
Salute
— Shreni Goyal (@ShreniG) April 10, 2020
I Salute you and all real warrior..#respect #CoronaWarriorsIndia #DilSeThankYou
— Tripurari013 (@tripurari013) April 10, 2020
Context: She was mentally challenged and hungry. There was some food so policewomen is feeding her. Its near Malkangiri (infamous for naxalite activities), Odisha.
— manoj0254 (@manoj0254) April 10, 2020
बता दें कि बीते दिन अजय देवगन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और कई अन्य कलाकारों ने कोरोना वायरस को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की ख़ूब सराहना की थी.