रेसलिंग की दुनिया में वो The Rock के नाम से जाने जाते हैं. आपने इन्हें WWE में लड़ते देखा होगा, फ़िल्मों में गुंडों से भिड़ते देखा होगा. ये हॉलीवुड के सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं. लड़के इनकी जैसे बॉडी बनाने के लिए मरते हैं. लेकिन इनकी एक और सच्चाई है, जिस पर लोग यकीन नहीं करते. ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि लोगों के पास डिप्रेशन के बारे में बेहद कम और ग़लत जानकारी उपलब्ध है.

रेस्लर से अभिनेता बने Dwayne Johnson ने एक साक्षात्कार में कहा कि वो पहले डिप्रेशन से ग्रस्त थे. The Rock नाम से मशहूर Dwayne Johnson ने कहा, ‘मैं संघर्ष कर रहा था और बहुत तकलीफ़ में था. हमेशा उखड़ा-उखड़ा और उदास रहता था. न कहीं जाने की इच्छा थी, न ही कुछ करने की चाहत. बस लगातार रोता रहता था.’
Dwayne ने अपनी ज़िंदगी का ये पहलु इसलिए उजागर किया, क्योंकि कुछ दिनों से डिप्रेशन से जूझ रहे एक फ़ैन ने उनसे अपनी परेशानी शेयर की थी. उसका जवाब देते हुए Dwayne Johnson ने अपनी ज़िंदगी का एक अनसुना क़िसा बयां किया. अपने फ़ैन को समझाते हुए उन्होंने कहा कि वो उसकी तकलीफ़ अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि वो इससे एक से ज़्यादा बार लड़ चुके हैं.
फ़रवरी में टेलीविज़न सीरिज़ Baller के शूटिंग के दौरान Dwayne ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की थी. उस पोस्ट में उन्होंने अपनी मां के ख़ुदकुशी की कोशिश के बारे में भी बताया था.
तुम सच में The Rock हो!