बीते शनिवार को असम के नगांव में थकान के चलते एक गैंडा NH-37 पर ही सो गया था. इस दौरान सड़क से गुज़र रही गाड़ियों की वजह से वहां भारी ट्रैफ़िक लग गया था.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 'काज़ीरंगा नेशनल पार्क' के अधिकारी हरक़त में आए और लोगों से सोते हुए गैंडे को डिस्टर्ब न करने की अपील की.
बताया जा रहा है की भोजन की तलाश में ये गैंडा बागोरी रेंज के बंदर ढाबी इलाक़े में रास्ता भटक गया था. इस दौरान वो थकान के चलते NH37 पर ही सो गया. इसके बाद नगांव ज़िला पुलिस और 'काज़ीरंगा नेशनल पार्क' के अधिकारियों की मदद से इसे पार्क टेरिटरी में स्थानांतरित किया गया.

इस बीच 'काज़ीरंगा नेशनल पार्क' का कहना है कि, ये गैंडा अब पूरी तरह से ठीक है. वो फिर से अपनी खोई हुई ताकत वापस हासिल कर रहा है. हमारी टीम उसकी सेहत का ख्याल रख रही है.

बीते रविवार 'काज़ीरंगा नेशनल पार्क' ने इस गैंडे का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पूरी तरह से स्वस्थ्य नज़र आया और पार्क क्षेत्र में घास चरता हुआ दिखा.
नगांव पुलिस ने भी ट्वीट कर कहा कि, टीम द्वारा 36 घंटे से अधिक समय तक लगातार प्रयास के बाद 'राइनो किंग' अपने किंगडम में वापस जा पाया.
Consistent efforts by team for more than 36 hours and Rhino King is back in his kingdom.@assampolice @DGPAssamPolice https://t.co/4EVAsvFGtl
— Nagaon Police (@nagaonpolice) July 19, 2020
'भारतीय वन सेवा' के अधिकारी सुसंता नंदा ने भी ट्विटर करते हुए लिखा, गैंडा जो थका हुआ था और सड़क पर सो रहा था, वो अब पार्क टेरिटरी में चला गया है. वो अपनी ताकत फिर से हासिल कर रहा है. टीम काज़ीरंगा का शुक्रिया!
Rhino that was exhausted & was sleeping on the road,has moved into the Park Territory. He is regaining his strength.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 19, 2020
( Had posted about this yesterday)
( Thanks to team Kaziranga. Shared) pic.twitter.com/ztsKJtELdZ
सोशल मीडिया पर लोगों ने भी की जमकर तारीफ़-
Heartfelt thanks to the entire team for protecting and taking care of Gods precious creatures ..
— sb (@SamorBorbora) July 19, 2020
Wow! Hearty Congratulations to CWRC, Cops, Kaziranga officials.
— Pawan Sharma (@PawanSharmazz) July 19, 2020
Everyone is doing an incredible Job. Really we must appreciate ur Level of work✊👏👏
We Indians are proud of you !
— Om Patil (@ooompatil) July 19, 2020
Awesome! Keep going green soldiers!!
— Akshay Kumar Bakshi (@akshaybakshi94) July 19, 2020