विश्व का सबसे पॉपुलर Messaging App है WhatsApp. ज़ाहिर सी बात है इस App पर Virus, Malware के ख़तरे काफ़ी मंडराते हैं.

HT के अनुसार, ‘WhatsApp Gold’ नाम से एक Scam WhatsApp पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर WhatsApp यूज़र्स ये Message शेयर कर रहे हैं और दूसरे यूज़र्स को आगाह कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये Scam वीडियो के ज़रिए यूज़र्स तक पहुंचता है. वीडियो में WhatsApp का नया Update आया है, ऐसा बताया जाता है. बताया जा रहा है कि असल में ये वीडियो Martinelli नामक एक Scam है. वीडियो डाउनलोड करने से फ़ोन में एक Malware Install हो जाएगा और यूज़र का फ़ोन हैक किया जा सकेगा.

Scam Detector

HT के अनुसार, ये वीडियो यूज़र्स को आगाह करने के लिए है लेकिन ऐसा कोई वीडियो है ही नहीं. दिमाग़ चकरा गया न?

Snopes के अनुसार, ये आगाह करने वाला वीडियो अपनेआप में ही एक अफ़वाह है और ऐसा कोई वीडियो नहीं है. किसी भी यूज़र ने ऐसा वीडियो देखने की बात नहीं कही है.

Indian Express के अनुसार, कुछ यूज़र्स को WhatsApp Gold का ‘Limited Edition’ Installation Link मिला है. WhatsApp के इस वर्ज़न में Video Chat की, 1 बार में 100 फ़ोटोज़ भेजने की सुविधा और भेजने के बाद Message Delete करने की सुविधा होने का दावा किया जा रहा है.

BGR

रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp Gold वाली अफ़वाह सबसे पहले 2016 में उड़ी थी.

बोले तो Scam से आगाह करने वाली वीडियो भी फ़ेक ही है. हद की हद हो गई जी.