अमेरिका का एक फूल इन दिनों भारत में बहुत लाइक यानी पसंद किया जा रहा है. इस बात का ख़ुलासा विकिमीडिया ने अपने डाटा को खंगालने के बाद किया है. हैरानी की बात ये है कि इस फूल को रोज़ाना क़रीब 9 करोड़ लोग लाइक कर रहे हैं. इसे The WikiFlower Mystery कहा जा रहा है, जो फ़ाइनली रिसॉल्व यानी हल हो गई है.
पहले बता देते हैं कि ये फूल कौन सा है? इस फूल का नाम ‘न्यूयॉर्क एस्टर’ है, जो उत्तरी अमेरिका में होता है. इसे विकिमीडिया जो एक तस्वीरें साझा करने वाली फ़्री वेबसाइट वहां लोगों द्वारा बहुत लाइक किया जा रहा है. विकिमीडिया के मशीन लर्निंग डायरेक्टर Chris Albon ने ख़ुद ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों से साझा की.

उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि मीडिया के लिए उनके सारे अनुरोधों में से 20 फ़ीसदी सिर्फ़ इस फूल के लिए हैं और वो भी इंडिया से.
How transparent is Wikimedia?
— Chris Albon (@chrisalbon) February 8, 2021
Check out this actual, live ticket about an ongoing mystery. 20% of all requests to one of our data centers for media are for this image of a flower. Nobody knows why.https://t.co/IHrzpKGVbj pic.twitter.com/Cbw6pC9txd
इस मिस्ट्री को सॉल्व भी उन्होंने किया है. Albon ने इस बात को दूसरे ऐप्स से साझा किया. इसके बाद उन्होंने डाटा को खंगाला और पाया कि ये सब भारत से हो रहा है और बिना किसी कारण हो रहा है. उन्होंने ट्वीट कर डाटा एनालिसिस भी शेयर किया.
Mystery solved!
— Chris Albon (@chrisalbon) February 9, 2021
TL;DR A mobile app was loading the image on startup (but not displaying it). pic.twitter.com/mGg5aHoM3v
इससे पता चलता है कि जब भारत सरकार ने कुछ चाइनीज़ ऐप को बैन किया था, तब इस फूल की फ़ोटो देश की एक लोकप्रिय ऐप से मंगाई जा रही थी. यानी इसे विकिमीडिया के सर्वर से डायरेक्ट लिंक पेस्ट या फिर फ़ोटो को कॉपी कर एक दूसरे को शेयर किया जा रहा था.

यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि नए साल के अवसर पर भी इस फूल को भेजकर लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं.