Times Now को अलविदा कह कर रिपब्लिक टीवी से अपने करियर की दोबारा शुरुआत करने वाले अर्नब गोस्वामी को अभी वापसी किये कुछ वक़्त ही हुआ था कि वो विवादों में घिर गए हैं. ख़बरों के मुताबिक कंपनी बेनेट एंड कोलमन कंपनी लिमिटेड के अधीन काम करने वाले टाइम्स ग्रुप ने अर्नब और हाल ही में लॉन्च हुए चैनल रिपब्लिक टीवी पर कंटेट चोरी का आरोप लगाया है.

scroll

इस बाबत कंपनी ने मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में अर्नब और टाइम्स की पूर्व पत्रकार प्रेमा श्रीदेवी के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन मामले में आईपीसी की धारा 406, 409, 411, 414 418 और आईटी ऐक्ट, 2000 की धारा 66-B, 72 और 72-A के तहत केस दर्ज कराया है.

टाइम्स के मुताबिक, रिपब्लिक टीवी ने 6 मई को एक ऑडियो टेप चलाया किया था, जिसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल में बंद डॉन मो. शाहबुद्दीन से बातचीत कर रहे हैं. इस टेप में शहाबुद्दीन, लालू से सीवान के एसपी को हटाने की बात कह रहे हैं.

टाइम्स ग्रुप इससे पहले भी अर्नब के ख़िलाफ़ रिपब्लिक टीवी पर ‘The Nation Wants To Know’ लाइन का इस्तेमाल करने के लिए नोटिस भेज चुका है.