आज कल शायद ही कोई ऐसी चीज़ हो जो बिना पासवर्ड के खुल जाए. ईमेल, बैंक स्टेटमेंट, लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन, सोशल मीडिया अकाउंट, लगभग हर एक जगह पासवर्ड से सुरक्षित की जाती है. लेकिन मुद्दे की बात सिर्फ़ इतनी है कि आख़िर आपका पासवर्ड कितना स्ट्रॉन्ग है?

हाल ही में एक सॉफ़्टवेयर कंपनी SplashData ने इंटरनेट से लीक हुए 5 मिलियन पासवर्ड्स का विश्लेषण किया. इस रिसर्च से वर्ष 2018 के सबसे आसान, या यूं कहिये कि सबसे बेवक़ूफ़ी वाले पासवर्ड्स की सूची तैयार हुई है.

ये देखिये टॉप 10 बेकार पासवर्ड्स:

1) 1234562) password3) 1234567894) 123456785) 123456) 1111117) 12345678) sunshine9) qwerty10) iloveyou

कंपनी के CEO मॉर्गन स्लेन का कहना है, ‘लोग वही कर रहे हैं, जो उन्हें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. जैसे अपने या किसी सेलिब्रिटी के नाम को पासवर्ड बनाना. ऐसे पासवर्ड्स का अनुमान लगाना बहुत आसान होता है.’

SplashData की सलाह मानें तो हर वेबसाइट के लिए एक अलग पासवर्ड रखना चाहिए. ऐसे में अगर कोई एक पासवर्ड हैक भी हो गया तो कम से कम किसी दूसरी वेबसाइट पर उसका असर नहीं पड़ेगा. एक और टिप ये भी है कि आप 12 कैरक्टर का पासवर्ड रखें, जिसमें कुछ कैरक्टर छोटे हों और कुछ बड़े.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट केविन मिटनिक इस वीडियो में स्ट्रॉन्ग पासवर्ड्स के कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं

उम्मीद है इन टॉप 10 पासवर्ड्स में से कोई ऐसा न हो जो आपके पासवर्ड से मैच होता हो. अगली बार ज़रा सोच सोच-समझ कर कोई ऐसा पासवर्ड रखियेगा की हैकर के भी पसीने छूट जाएं.