शाहरुख खान… बस नाम ही काफ़ी है. शाहरुख खान पर लड़कियां मरती हैं, ऐसा लोग कहते हैं. पर बॉलीवुड के बादशाह उर्फ़ ‘किंग खान’ पर कौन है जो नहीं मरता? भाईसाहब, लड़के हो या लड़कियां, देसी हो या विदेशी, सब कायल हैं इनके. शाहरुख को Vancouver TED Talk में आमंत्रित किया गया, और ये निमंत्रण पाने वाले वे पहले बॉलीवुड के अभिनेता हैं.

Vancouver में शाहरुख ने अपनी ज़िन्दगी और करियर के बारे में बात की. कुछ महीनों बात TED Talks को टेलीविज़न प्रोग्राम के रूप में भारत लॉन्च किया जाएगा, जिसमें शाहरुख Curator Chris Anderson का रोल निभाएंगे.

चाहनेवालों से खचा-खच भरा हॉल और बाहर लगे एलईडी के सामने खड़े लोग ही इस बात का सुबूत हैं, कि बादशाह सभी के दिलों पर राज करते हैं.

TED Conference में दुनियाभर के बुद्धिजीवी आते हैं और अपने अनुभवों पर बात करते हैं. शाहरुख ने जो बातें यहां पर कहीं वो हम सबको ज़रूर सुननी चाहिए.

1)

2)

3)

4)

5) सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा-

6)

7)

8)

शाहरुख की ये बातें आपमें एक Positive Energy भर देगी. मुस्कुराइए, वैसे भी दुनिया में मुस्कुराहटों की कमी होती जा रही है.

यहां देखें पूरी वीडियो: