चोर भी कैसे-कैसे तरीके आज़माते हैं चोरी करने के लिए. कुछ तो फ़िल्मों से भी प्रेरित होकर चोरियों को अंजाम देते हैं, वहीं कुछ CID देखकर चोरी के Ideas लेते हैं.
इंद्रपुरी में मंगलवार को पुलिस ने ऐसे ही एक चोर के जोड़े को गिरफ़्तार किया. 18 वर्षीय अंजलि राजपूत और उसका प्रेमी, सुमित Beauticians बनकर पश्चिमी दिल्ली के घरों में घुसते और चोरियों को अंजाम देते.
ये जोड़ा, घर-घर जाकर Beauty Products का प्रचार करता. अगर कोई इनके झांसे में आ जाता तो अंजलि उस महिला पर Make up करने लगती. ऐसा करते वक़्त वो महिला की आंखों पर ज़्यादा ध्यान देती, जिससे महिला की आंखें बंद रहती. इस मौके का फ़ायदा उठाकर सुमित घर का कीमती सामान बटोर लेता और दोनों फ़रार हो जाते.

पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी, विजय कुमार ने बताया,
‘महिला कस्टमर्स को अंजलि सख़्त हिदायत देती कि Best Results के लिए वो 1 घंटे तक अपनी जगह से न हिलें और चेहरा भी न धोएं. इसका फ़ायदा सुमित को मिलता और वो आसानी से घर में चोरी कर लेता.’
चोर जोड़े ने इंद्रपुरी से 24,000 रुपये नकद और 1.5 लाख रुपये के गहने चुराए थे.
पुलिस ने उनके पास से 64,000 रुपये नकद और कुछ गहने बरामद किए, बाकी पैसों से उन्होंने टी.वी. और AC खरीद लिए थे.
पुलिस के अनुसार पीड़ितों द्वारा दी गई जानकारी के बिना पर ही दोनों चोरों को हिरासत में लिया गया. पुलिस के मुताबिक, इस पूरी चोरी का Master Mind सुमित था.