बेंगलुरु में एक 22 साल के शख़्स ने अपने Employer के घर से सोना चुराया और अजमेर की ट्रेन पकड़ ली. आमतौर पर क्या हाता है कि पुलिस थोड़ी देर से पहुंचती है और तब तक चोर चंपत हो जाता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, हसीन सपने बुन रहे चोर कुशल सिंह को झटका तब लगा जब उसे अजमेर स्टेशन पर पुलिस उसी के इंतज़ार में खड़ी मिली.

बेंगलुरु से अजमेर पहुंचने में लगभग 3 दिन लगते हैं और पुलिस ने समय न गंवाते हुए फ़्लाइट लिया और चोर को समय रहते पकड़ लिया.
कुशल Mehak. V. Piragal के घर पर दिवाली के दिन से काम कर रहा था. उसी दिन Piragal ने कुशल को घर की रखवाली करने को कहा और अपनी दुकान पर पूजा-पाठ के लिए चले गए. रात 9 बजे के आस-पास उन्होंने देखा कि पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है और सोने के कुछ ज़ेवर ग़ायब हैं.
समय बर्बाद न करते हुए Piragal ने पुलिस को ख़बर दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और पता लगाया कि कुशल ने अजमेर की ट्रेन ली है.
पुलिस ने बताया कि कुशल का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़