जिस दिन दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव था, यानी 12 सितंबर को विश्वविद्यालय के एक कॉलेज- श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के होस्टल में कांड हो गया. 

16 सितंबर को लड़कियों ने मौरिस नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई. शिकायत थी कि चुनाव के दिन एक लड़का लड़की के भेष में कॉलेज होस्टल में घुंस कर डेबिट कार्ड चुराए और कैश उड़ाया. 

इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार दोपहर के समय जब अधिकांश लड़कियां मेस में थी तब इस वारदात को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी के जांच करने में पाया गया कि एक शख़्स 1 बजकर 40 मिनट में होस्टल में घुसा और 2.10 में बाहर निकल गया. लड़कियों को उसके ऊपर ही शक़ था. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिसका कार्ड चोरी हुआ उसने शाम को अपना कार्ड ढूंढना शुरू किया. जब तक वो समझ पाती की उसकी कार्ड चोरी हो गई है. उससे दो बार में 50 हज़ार रुपये कट चुके थे. ATM की मदद से 20 हज़ार नगद निकाले गए थे और बाकी पैसों से लाइफ़स्टाइल स्टोर में शॉपिंग की गई थी. चोर ने कार्ड के अलावा कमरे से 3 हज़ार कैश भी नाप लिए थे.