धूम 2 याद है? वो सीन जब ऋतिक रोशन शातिर तरीके से म्यूज़ियम से हीरे की चोरी करता है, रोंगटे खड़े हो जाते हैं न! 

India Today

वैसे ही फ़िल्मी तरीके से दूसरे विश्व युद्ध के बाद के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी हुई है. जर्मनी के ड्रेस्डन के ग्रीन वॉल्ट संग्रहालय से अनमोल हीरों के हार चोरी हो गए. यह हार Europe’s Treasure Collection में रखे गए थे, वहां मौजदू 10 ज्वेलरी सेट में 3 की चोरी हुई. 

The Guardian के रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ग्रीन वॉल्ट के एक हिस्से में चोरी करने के उद्देश्य से आग लगाया गया, इस वजह से बिजली कनेक्शन कट गया और चोरी के वक्त सिक्योरिटी अलार्म नहीं बजा. चोर लोहे के ग्रिल तोड़ कर संग्राहलय के भीतर गए थे. 

BBC के रिपोर्ट के अनुसार चोरी हुए हर ज्वेलरी सेट में 37 आइटम थे. आशंका है कि चोर उसे बेचने से पहले अलग-अलग हिस्से में तोड़ देंगे. 

ड्रेस्डन के स्टेट ऑर्ट कलेक्शन के निदेशक Marion Ackermann का कहना है कि चोरी हुई हारों की कीमत का अंदाज़ा लगाना मुमकिन नहीं है क्योंकि उन्हें बेचना असंभव है. 

जर्मनी पुलिस ने संग्राहलय में हुई चोरी की पुष्टि की और वो चोरों की तलाश में लगे हैं.