लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार लंदन का सबसे छोटा घर बेचा ही जा रहा है. सबसे छोटा घर होने के बावजूद इसकी क़ीमत 9.5 करोड़ रुपये रखी गई है.

पांच मंजिला वाला ये घर Shepherd Bush में बना हुआ है, जो कि एक डॉक्टर के कार्यलय और हेयरड्रेसिंग सैलून के बीच बना हुआ है. लंदन का ये घर अपने Narrowest पॉइंट पर 5 फ़ीट 6 इंच का है, जिसकी मार्केट में क़ीमत 1.3 मिलियन डॉलर है.

घर को बेचने वाले Winkworth Estate के एंजेंट David Myers का कहना है कि घर की क़ीमत एकदम सही है, क्योंकि ये घर लंदन के अनोखे इतिहास को दर्शाता है. घर में फ़्रांसीसी खिड़कियां हैं, इसमें एक 16 फ़ीट चौड़ा बगीचा है. इसके साथ वहां भूतल में ग्राउंट फ़्लोर है, जिसमें पुरानी दुकान भी स्थित है. इसके साथ ही यहां एक डाइनिंग रूम भी है, जिसका साइज़ डबल है.

घर की पहली मंजिल पर एक बेडरूम और स्टडी रूम भी है. इसके साथ ही छत से आप लंदन की छतें और चिमनियां भी देख सकते हैं. Myers का कहना है कि ये किसी कपल या फिर सिंगल लोगों के लिये बना है.
तो बताओ घर ख़रीदना चाहोगे आप?