आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ‘कोरोना वायरस’ के चलते 64 साल के बुज़ुर्ग ने दम तोड़ दिया है, वो कुछ दिन पहले दुबई से लौटे थे. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 39 मामले सामने आ चुके हैं.

bloombergquint

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक़ कर्नाटक में भी ‘कोरोना वायरस’ के 2 नए मामले सामने आए हैं. कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर शरत बी ने कहा ‘कोरोना वायरस’ से मरे व्यक्ति का इलाज करने वाले एक 63 वर्षीय डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. 

financialexpress

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार कोरंटाइन हुए 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटी एक 20 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं. 60 वर्षीय व्यक्ति कलबुर्गी में ‘कोरोना वायरस’ से मरे व्यक्ति के संपर्क में था. राज्य में कुल मरीज़ों की कुल संख्या अब 10 हो गई है. 

देशभर की सभी ऐतिहासिक इमारतें 31 मार्च तक बंद रहेंगी. ताजमहल, लाल किला और क़ुतुब मीनर समेत ‘भारतीय पुरातत्व विभाग’ के अंतर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय स्मारक और म्यूजियम 31 मार्च तक बंद रहेंगे. साथ ही देशभर के स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्वीमिंग पूल आदि भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. 

नासिक में लगायी गई है धारा 144 

देशभर की सभी ऐतिहासिक इमारतें 31 मार्च तक बंद 

देशभर की सभी ऐतिहासिक इमारतें 31 मार्च तक बंद रहेंगी. ताजमहल, लाल किला और क़ुतुब मीनर समेत ‘भारतीय पुरातत्व विभाग’ के अंतर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय स्मारक और म्यूजियम 31 मार्च तक बंद रहेंगे. साथ ही देशभर के स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्वीमिंग पूल आदि भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. 

महाराष्ट्र के नासिक में बीते सोमवार को ‘कोरोना वायरस’ संदिग्ध 2 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुणे में 3 दिन तक बाज़ार बंद रहेंगे जबकि महाराष्ट्र में सभी टाइगर रिजर्व, सेंचुरी और नेशनल पार्क 18 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. 

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल 141 हो गयी है जिसमें से भारतीय 119 हैं जबकि 22 विदेशी नागरिक हैं. 

qz

जानकारी दे दें कि दुनियाभर के 157 देशों में अब तक 182,750 लोग ‘कोरोना वायरस’ की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस से अब तक क़रीब 7,174 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 79,884 लोग ऐसे भी हैं जो इस ख़तरनाक वायरस को मात दे चुके हैं.