कोलकाता विश्वविद्यालय ने अपने प्रवेश फ़ॉर्म में ‘थर्ड जेंडर’ ऑप्शन जोड़ने का फ़ैसला किया है. 2020 के अकैडमिक सेशन में फ़ॉर्म में ये विकल्प मिलेगा. बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बैनर्जी ने इस बात की जानकारी दी.


UG और PG दोनों फ़ॉर्म्स में ये विकल्प रहेगा.  

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़, University Grants Commission (UGC) के एक नोटिस के बाद ये निर्णय लिया गया.


कुलपति ने ये भी कहा कि आज की डिमांड को देखते हुए, विश्वविद्यालय को ये लगा कि जेंडर के आधार पर किसी को उच्च शिक्षा पाने से रोका जाना ग़लत है.