पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जिनके बारे में उनकी पार्टी ही नहीं, बल्कि विपक्ष भी गलत नहीं बोलते. कांग्रेस पार्टी में अपना एक अहम कद रखने वाले प्रणव मुखर्जी को 2012 में राष्ट्रपति बनाया गया था. अपने 5 साल के कार्यकाल में उनके कई कार्यों को विपक्ष तक ने सराहा. हाल ही में उनका कार्यकाल ख़त्म हुआ है और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़त लिखा है. इस ख़त में उन्होंने उनके प्रति अपने भाव पेश किए हैं. इसे पढ़ कर प्रणव मुखर्जी भी भावुक हो गए और ये ख़त उन्होंने ट्विटर पर लोगों के साथ साझा किया.
उन्होंने इस ख़त के साथ लिखा कि ‘राष्ट्रपति के रूप में मेरे आख़िरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे एक ख़त दिया, जो मेरे दिल को छू गया.’
On my last day in office as the President, I received a letter from PM @narendramodi that touched my heart! Sharing with you all. pic.twitter.com/cAuFnWkbYn
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) 3 August 2017
ये ख़त तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आप भी जल्दी से इसे शेयर करें और अपने दोस्तों को इस ख़त के बारे में बताएं.