अमरोहा के ये इंस्पेक्टर साहब आज अपनी मानवता के लिए पूरे शहर में जाने जा रहे हैं. डिडौली थाना के इंचार्ज संजीव कुमार को जब खबर मिली कि पास में एक टेम्पो और कार में भिड़ंत हो गई है, तो वो मौके पर तुरंत अपनी टीम के साथ पहुंच गए.

टक्कर कुछ ऐसी थी कि टेम्पों पलट कर नाले में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने और पुलिस ने घायलों को निकालना शुरु कर दिया. एम्बुलेंस से सबको हॉस्पिटल भेजा जाने लगा. तभी किसी ने इंस्पेक्टर साहब को खबर दी की छह साल की बच्ची नाले में गिर गई है और मिल नहीं रही. संजीव ने एक पल भी न सोचते हुए कपड़े उतारे और नाले में कूद गए. 

करीब 15 मिनट बच्ची को खोजने के बाद उन्हें पता चला कि बच्ची अस्पताल में आपने मां-बाप के साथ है. संजीव ने चैन की सांस ली और बाहर आए. बाहर आते ही लोगों ने संजीव का स्वागत तालियों से किया.

 इस नाले में केमिकल युक्त पानी आता है, जो कि शरीर के लिए काफ़ी हानिकारक होता है. संजीव ने इन सब बातों को अपनी मानवता के आगे नहीं आने दिया.