2019 के लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. पूर्ण बहुमत से काफ़ी ज़्यादा सीट हासिल करके पूरे देश में अपना परचम लहराने में क़ामयाब हो गई है बीजेपी.


1984 के चुनाव में जिस पार्टी को सिर्फ़ 2 सीटें मिली थी, उस पार्टी ने 2019 में 300 से ज़्यादा सीटें जीती हैं.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनियाभर के नेता, बड़े-बड़े अभिनेता और विपक्षी पार्टी के नेता बधाई दे रहे हैं.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, मतगणना अभी भी जारी है पर जीता कौन है ये सबको पता है. बीजेपी की जीत और नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर आज सुबह के अखबारों ने पहले पन्ने को कुछ इस तरह सजाया.   

1. हमेशा चुटकी लेने वाला The Telegraph 

2. Hindustan Times ने इस बड़ी जीत को NamoMoment कहा 

3. तो क्या The Indian Express तीसरे टर्म की भविष्यवाणी कर दी? 

4. दैनिक जागरण ने लिखा ‘फिर एक बार…’ 

5. दैनिक भास्कर ने भी मोदी को ही जीत का क्रेडिट दिया 

6. जनसत्ता ने भारत के जनादेश को ऐसे प्रस्तुत किया 

7. अमर उजाला ने मोदी के नाम के आगे ‘प्रचंड’ लगाया 

8. मोदी को महाविजेता बताया हिन्दुस्तान ने 

9. The Asian Age ने TsuNamo शब्द के साथ खेला 

10. The Pioneer ने भारत को Modi-fied बताया 

11. नवभारत टाइम्स ने लिखा ‘शहंशाह’ 

12. नवोदय ने भी लिखा ‘सुनमो 2.0’