गर्मियां आते ही बिजली (Electricity) की कटौती होनी शुरू हो जाती है क्या शहर क्या गांव, हर कोई पावर कट (Power Cut) की समस्या से परेशान रहता है. ग्रामीण इलाकों का तो और भी बुरा हाल होता है. ऐसा ही कुछ कर्नाटक (Karnataka) के एक गांव में रहने वाले हनुमंथप्पा के साथ हो रहा था. वो बिजली कटौती से इतना परेशान हुआ कि उसने इससे निपटने का एक अनोखा तरीका निकाल लिया.
दरअसल, कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले के रहने वाले हनुमंथप्पा (Hanumanthappa) के गांव मंगोटे में बहुत बिजली कटती है. इस कारण वो अपना फ़ोन भी चार्ज नहीं कर पाते. एक दिन वो खाना बनाने के लिए मिक्सर में मसाला पीसने वाले थे कि बिजली चली गई.
ये भी पढ़ें: रनवे पर चलते प्लेन के पास गिरी बिजली, इसका वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
मजबूरी में उठाया ये कदम
तब उन्होंने मैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (मेस्कॉम) के कस्टमर केयर में कॉल कर शिकायत की. तो उसके कर्मचारी ने मज़ाक में कह दिया कि अगर ज़्यादा ही ज़रूरी है तो वो MESCOM के ऑफ़िस जा कर मसाला पीस लें. हनुमंथप्पा ने उनकी बात को गंभीरता से लिए और अपना फ़ोन और मिक्सर लेकर पहुंच गए MESCOM के ऑफ़िस.
पिछले कुछ महीनों से वो रोज़ाना अपना मोबाइल चार्ज करने बिजली दफ़्तर ही जाते हैं. उनके ऐसा करने से बिजली विभाग को भी कोई आपत्ति नहीं है. ट्विटर पर अब ये ख़बर वायरल हो रही है. आप भी देखिए लोग कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं:
When you read motivational tweets and start loving the grind pic.twitter.com/n6rcOooLra
— Sagar (@sagarcasm) June 6, 2022
South Indian people and their love for good chutney..
— Toby Flenderson 🇮🇳 (@To_beFlenderson) June 6, 2022
“Ho kahin vi aag, Lekin aag jalni chyea” taken too seriously 😂😁
— Rohit singh (@Rohitsingh4577) June 6, 2022
Same vibes pic.twitter.com/DC9BQbrbh1
— Ankur (@ankrute) June 6, 2022
— Rama Ks (@RamaKs4) June 6, 2022
On my way to charge my powerbank pic.twitter.com/1jRjCVltYm
— AnuragKetchup (@anuragkechup) June 6, 2022
he should be casted in Panchayat season 3
— Rohan Grover (@rohanngrover) June 6, 2022
These are men of determination and sheer fuckin will 😁👍
— Jeetu Punjabi (@jeetu7184) June 6, 2022
Should be done in UP too, where power cuts are happening very much.https://t.co/un8GE9D8fJ
— आम हिंदुस्तानी (@Unapolo84225325) June 6, 2022
Reminds banrakas …. From #Panchayat 😅😅
— Harshith Gowda (@Harshit47811591) June 7, 2022
रोज़ाना आती है बस 3-4 घंटे बिजली (Electricity)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हनुमंथप्पा ने अपने घर पर रोज़ाना सिर्फ़ 3-4 घंटे बिजली रहने का ही दावा किया है. बाकी का समय वो अंधेरे में बिताने को मजबूर हैं. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार बिजली विभाग को दी. मगर कुछ नहीं हुआ. इसलिए हारकर उन्हें ऐसा करना पड़ा.
वहीं MESCOM का कहना है कि बारिश का महीना होने के चलते परेशानी हो रही है. अगले महीने से उनके गांव में रेगुलर बिजली की सप्लाई की जाएगी.