सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारत के नेशनल और राज्य के हाइवे पर स्थित Bars पर ताला लगना शुरू हो गया है. कोर्ट का ये आदेश हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आया था.
केरल में भी इस आदेश को लागू करना शरू कर दिया गया है. लेकिन अपना देश क़ानून बनने से पहले उसकी कमजोरियां तलाश लेता है. कोर्ट का आदेश है कि हाइवे से 500 मीटर के दायरे में कोई भी Bar नहीं होगा, इन 500 मीटर में Bar तक पहुंचने का रास्ता भी जुड़ा हुआ है.
ऐसे में केरल के हाइवे पर बने एक Bar मालिक ने बड़ी चालाकी से Zig-Zag रास्ता बना कर अपनी मुश्किल से निजात पा ली है. करीब 250 मीटर का ये रास्ता Bar में आने वाले लोगों को पैदल पार करना पड़ेगा.
इस रास्ते को बनाने में करीब 2 लाख रुपये का ख़र्च आया है और ये कोर्ट के आदेश के हिसाब से बिलकुल सही है.
आपको सुन कर ये बड़ा मज़ेदार लग रहा होगा, लेकिन ये बिलकुल सुरक्षित नहीं है. शराब पी कर गाड़ी चलाना बहादुरी नहीं बेवकूफ़ी है. कोर्ट ने ये फ़ैसला हमारी सुरक्षा को ही ध्यान में रख कर ही लिया है. तो अपनी ज़िंदगी की अहमियत समझिए और शराब पी कर ड्राइव करने से बचिए.