हर स्कूल का अपना एक ड्रेस कोड होता है, जिसे पहन कर बच्चे अपने स्कूल को प्रेज़ेंट करते हैं. लेकिन केरल के St. Alphonsa Public School की यूनिफ़ॉर्म विवादों में है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर St. Alphonsa Public School की 3 छात्राओं की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस फ़ोटों में छात्राओं ने अज़ीब सी डिज़ाइन वाली स्कूल ड्रेस पहन रखी है. 

इसके डिज़ाइन में छात्राओं की फ़ोटो को ट्विवर पर डालने के बाद, काफ़ी लोग ट्वीट कर यूनिफ़ॉर्म का विरोध जता रहे हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर मामले को तूल पकड़ता देख, स्कूल की प्रिंसपल Sr Rosily का कहना है कि ‘छात्राओं की यूनिफ़ॉर्म वाली जो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो असली नहीं हैं. इसे फ़ोटोशॉप कर के दिखाया गया है.’

वहीं Kozhikode के Noushad Thekkayil ने स्कूल के खिलाफ़ बाल अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.