अब तक देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग मुंबई की The Imperial Towers थी. उसे पीछे छोड़ते हुए ये अब ये ख़िताब कोलकाता की The 42 बिल्डिंग ने अपने नाम कर लिया है. 65 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 268 मीटर है. जबकि, The Imperial Towers की ऊंचाई 256 मीटर थी.

The 42 बिल्डिंग का निर्माण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जवाहरलाल नेहरू रोड पर हुआ है. इस बिल्डिंग के सामने बड़ा मैदान और उसके आगे हुगली नदी बहती दिखाई देती है.

NKrealtors

इस बिल्डिंग का निर्माण Alcove Realty नाम की कंपनी ने दो अन्य कंपनियों के साथ मिलकर किया है. इसके बारे में Alcove Realty के एक अधिकारी A N Shroff ने कहा- ‘The 42बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है. इसकी ऊंचाई 268 मीटर है. ये देश की दूसरी सबसे ऊंची बिल्डिंग होती अगर हमें चार और मंज़िल बनाने की इजाज़त नहीं मिली होती.’

99acres

भारत में सबसे ज़्यादा ऊंची बिल्डिंग्स मुंबई में हैं. यहां इनकी संख्या तक़रीबन 3000 है. वहीं कोलकाता की दूसरी सबसे ऊंची इमारत Urbana है. ये 167.6 मीटर ऊंची इमारत है. Forum Atmosphere और Westin क्रमशः 152 मीटर और 150 मीटर ऊंची इमारतें हैं.

Trending Top Most

देश में साल 2017 में 200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली इमारतों की संख्या 144 थी. उसके बाद से ही देश में ऊंची बिल्डिंग बनाने के चलन में तेज़ी आई है. लेकिन अभी भी हमारा देश गगनचुंबी इमारतें बनाने में पीछे है. इस क्षेत्र में चीन नंबर वन पर है. वहां लगातार गगनचुंबी इमारतें बनाई जा रही हैं.