कॉन्स्टेबल मानवी एक निजी काम के लिए बैंक गई हुई थी, बैंक के बाहर धूप में एक परेशान और अकेली वृद्ध महिला को देखा. पास जाकर मानवी ने उनसे बात की और समस्या जाननी चाही. उस महिला ने बताया कि वो कई दिनों की भूखी है. मानवी ने उन्हें अपने साथ ले जाकर खाना खिलाया.
कॉन्स्टेबल मानवी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर ज़िले के धनघाटा इलाके में पोस्टेड है. निर्धारित ड्यूटी से बाहर जाकर सेवाभाव दिखाने के लिए उसे राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP) ओ. पी. सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मानवी की तस्वीर और प्रशंसा पत्र ट्वीट किया, साथ में बधाई संदेश भी लिखा.
DGP OP Singh commended Const.Manvi,in an appreciation letter, for exemplifying highest human virtues of kindness along with her duty
— UP POLICE (@Uppolice) April 1, 2019
She not only empathetically comforted an hassled old lady outside a bank,helped her with her work but also offered her food
Congratulations Manvi! pic.twitter.com/HCYC8Eufb6
इस ट्वीट के बाद से लोगों के बधाई संदेश का तांता लग गया.
ये दिखाता है कि मानवी की शिक्षा का असर उनकी नौकरी पर भी पूरा है। ऐसे पुलिस कर्मियों से ही @Uppolice भरोसा बढ़ जाता है। मानवी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Lucknowwallah (@Lucknowwallah1) April 1, 2019
बहुत ही नेक कार्य आपको बहुत सारा स्नेह एवं आशीर्वाद
— Aditya Kumar Rai (@AdityaK36895962) April 4, 2019
आप ऐसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस का और अपने माता पिता का नाम रोशन करें🙏🙏
ऐसी ही मिसाल श्रद्धा एवं प्रेरणा का स्त्रोत बनती है जिसे देख और लोगों मे चेतना जाग्रत होती है और वो भी प्रयास करते है।
— ManishGoel (@manishgoelbcl) April 3, 2019
सराहनीय कार्य, धन्यवाद मानवी.
— Sameel Ahmad (@SameelAhmad) April 2, 2019
Commendable work👌👌Manviji pic.twitter.com/jRxtk9Z5vp
— Virendra Kumar (@viren734) April 3, 2019
मानवी जी को नेक कार्य के लिए बहुत बधाई
— Shubhendra Dwivedi 9454211311 (@ShubhendraDwiv1) April 3, 2019
गर्व से सर ऊँचा हो जाता है। ऐसी बेटियों पर। मानवी जीती रहो। ऐसे ही नेक काम करती रहो। और खूब अपने माता पिता और देश का नाम रौशन करो बेटा। मेराभी आशिर्वाद और शुभकामनाएं।
— Lucy (@Lucy56450397) April 3, 2019
अपने कामसे नाम को सार्थ करनेवाली होनहार मानवी (मानवता) के संवेदनशिलता के शतशत नमन 👍👍👍
— Uday Chaudhar (@uday_chaudhar) April 4, 2019
👏👏👏
अगर आम जनता को ऐसे ही पुलिस अधिकारी मिलते रहें, तो लोग ज़रूरत के समय थाने जाने से हिचकिचाएंगे नहीं.