महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठते रहते हैं. हर साल कई पॉलिसी बनाई जाती हैं, कई करोड़ ख़र्च किए जाते हैं.

इस बार एक ATM के अंदर मुंबई की 23 वर्षीय शिबानी के साथ एक 35 साल के Sandeep Khumbharkar ने ये ओछी हरकत की. शिबानी ऑटोवाले को पैसे देने के लिए ATM गई थी पर ATM से पैसे नहीं निकल रहे थे. संदीप, शिबानी की मदद करने के बहाने ATM के अंदर घुसा और अपना Private Part दिखाने लगा.
घटना रविवार रात 3 बजे के आस-पास की है, जब शिवानी एक शो से वापस लौट रही थीं. शिबानी ने संदीप का वीडियो ट्विटर पर डाल दिया, जिसे 13 हज़ार से ज़्यादा बार Retweet किया गया है.
It’s 3 am when I’m typing this. A man just flashed me his dick in a fucking ATM! I had gotten down to withdraw money to pay the Rick and was I was facing problems and this guy offered to pay for it but he kept touching me, inside the ATM! I decided to record him and he… pic.twitter.com/XDlX25iUub
— ☆SHIBANI☆ (@shibxni) May 12, 2019
शिबानी के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया:










एक अन्य ट्वीट में शिबानी ने जानकारी दी कि पुलिस ने संदीप को गिरफ़्तार कर लिया है और एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
Update: He has been caught and an FIR has been filed against him. Thank you everyone for such kind words and support. And thank you @MumbaiPolice for taking immediate action. 🙂
— ☆SHIBANI☆ (@shibxni) May 12, 2019
I really hope no one ever has to feel unsafe in a place they call home.
हम शिबानी की हिम्मत की दाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि आरोपी को उसके किए की सज़ा मिले.