कुछ लोग टैटू के शौक़ीन होते हैं, ये उनके लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट है, एक ऐसा चिह्न है जिससे वे जुड़ा महसूस करते हैं. कुछ लोग अपने शरीर पर मजबूरन सुई की मार झेलते है और कुछ लोग शौक़िया.
और कुछ लोग बाक़ी दुनिया से अलग दिखने के लिए टैटू और बॉडी मॉडीफ़िकेशन करवाते हैं.
और कुछ लोगों को टैटू बनवाने, शरीर का आकार बदलने की लत होती है.
ADVERTISEMENT

ऐसा ही अडिक्टेड शख़्स है जर्मनी का Sandro. 39 साल के Sandro ने पिछले साल अपने कान कटवा लिए थे. इस बंदे ने अपने कान फेंके नहीं बल्कि एक जार में अपने पास ही रखे हैं.
अपनी शक़्ल के लिए Sandro को Mr. Skull नाम से जाना जाता है.

अपने शरीर पर टैटू बनवाने और मोडिफ़ाई करने में उन्होंने, लगभग 5 लाख ख़र्च किए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Sandra को बॉडी मॉडिफ़िकेशन का चस्का 2007 में चढ़ा.
ADVERTISEMENT

Sandro ने सिर और हाथ पर Implants करवाया है और अब वो अपने नाक का कुछ हिस्सा हटवाने और Eyeballs में टैटू करवाने के बारे में सोच रहा है.
Sandra की इन आदतों की वजह से उसके काम और निजी जीवन पर भी फ़र्क पड़ता है पर वो रुकना नहीं चाहता. Sandra के परिवारवाले और दोस्त उसे पागल समझते हैं पर Sandra अपनी ज़िन्दगी अपनी शर्तों पर जी रहा है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़