अगर कोई आपसे कहे कि स्वस्थ रहने के लिए आपको अपना यूरीन (पेशाब) पीना होगा और वो भी अपनी नाक से तो आप उसे पागल ही समझेंगे. क्यों सही कहा न? मगर इस दुनिया में एक शख़्स ऐसा भी है, जो ये करता है. वो भी हर रोज़. उसका दावा है कि वो इसकी वजह से स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहता है.
Sam Cohen नाम का ये शख़्स पिछले 19 सालों से अपना ही यूरीन पी रहा है. इनका दावा है कि ऐसा करने से 19 सालों से उन्हें कोई बीमारी नहीं हुई, यहां तक कि सर्दी-ज़ुक़ाम भी नहीं.
Sam का दावा है कि इसके कारण उनकी Sex Life भी काफ़ी इम्प्रूव हुई है. ये ब्रिटेन के रहने वाले हैं और एक योगा टीचर भी हैं. Sam यूरीन नाक से ग्रहण करने के लिए अपने साथ एक कप भी कैरी करते हैं.
सैम ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘अगर आप नाक से अपना यूरीन पीते हैं, तो आपको कभी भी सर्दी-ज़ुक़ाम नहीं होगा. शुरुआत में जब आप ये करेंगे, तो आपको लगेगा कि आप डूब रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी. यूरीन पीने के बाद मुझे सुपमैन जैसा फ़ील होता है.’
पहले मैं बहुत ही सुस्त-सुस्त रहता था. लेकिन 22 साल की उम्र में मैंने अपना यूरीन पीना शुरू कर दिया, तभी से ही मैं ख़ुद को काफ़ी हेल्दी महसूस करने लगा. मुझे ऐसा लगा कि मैं और भी जवान हो गया हूं. इसलिए मैंने रोज़ इसे पीना शुरू कर दिया.
‘मैं ये हर रोज़ करता हूं, दिन में 10-20 बार. इसके लिए मैं अपने साथ एक कप भी कैरी करता हूं. यहां तक की प्लेन में यात्रा करने के दौरान भी. शायद मैं पहला शख़्स हूं, जिसने ऊंचाई पर भी ऐसा किया होगा.’
Sam का कहना है कि वो कभी-कभी मुंह से भी यूरीन पीते हैं. वो बताते हैं कि उनके कुछ दोस्त भी ऐसा ही करते हैं. Sam अब अपनी नाक से पानी, शराब, फ़्रूट जूस भी पीने लगे हैं. उन्होंने कहा- ‘इसके कई और भी फ़ायदे हैं. ये आपको आराम देता है, नाक से सांस लेना भी बेहतर होता है, भूख अच्छी लगती है और पाचन शक्ति भी बढ़ती है.’