30 तारीख़ को पीएम मोदी और उनके मंत्रियों ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह में अधिकतर मंत्री अपनी लग्ज़री कार और पूरी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे. लेकिन एक नेता ऐसा भी था, जो राष्ट्रपति भवन शपथ लेने साइकिल पर सवार होकर पहुंचा.
इनका नाम है मनसुख मांडविया, जो गुजरात से सांसद हैं. ये भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ ही अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. पीएम मोदी के पिछले मंत्रीमंडल में उनके पास शिपिंग और रसायन और उर्वरक मंत्रालय था. तब वो अकसर साइकिल पर संसद आते दिखाई देते थे.
And @mansukhmandviya entered the Rashtrapati Bhawan riding a bicycle. Took oath into PM @narendramodi Government. pic.twitter.com/NqmLEypJOR
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 30, 2019
जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मेरे लिए ये फ़ैशन नहीं पैशन है. मैं हमेशा संसद भवन साइकिल पर ही जाता रहा हूं.’
उन्होंने इसके फ़ायदे भी बताए. मांडविया जी ने कहा- ‘ये इको फ़्रेंडली है और इससे हम चुस्त और दुरुस्त रह सकते हैं. साथ ही ईंधन की भी बचत होती है.’
उनके इस प्रयास की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है. आप भी देखिए:
I remember seeing his bicycle parked in Parliament and that day my faith was restored in our leaders. 😁
— Sanya Dhillon (@DhillonSanya) May 30, 2019
That’s really awesome!
— かんちゃん Rawat 🌱 (@TrueGodKakarot) May 31, 2019
Badhai ho. हिंदुस्तान के सभी युवाओं को आपसे सीख लेनी चाहिए
— Avinash Kr Upadhyay (@Avinash28325526) May 30, 2019
This is so cool 👍
— butterfly (@yinwoman) May 30, 2019
Wow! Just incredible. Let the other MPs and Ministers follow this trend in coming times. 🙌🏻🙌🏻
— silent (@ani_cket) May 30, 2019
Make him environment Minister
— Pankaj (@PankajWhatever) May 30, 2019
He’s a trendsetter for sure. May he succeed in his given portfolio. An example worth emulating.
— Ramesh Shivadekar (@Race_Ramesh) May 31, 2019
मनसुख मांडविया 47 साल के है. इस बार इन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. हमें लगता है कि, हमारे दूसरे नेताओं और सांसदों को उनसे सादगी की सीख लेनी चाहिए.