आप तनाव से मुक्त होने के लिए क्या करते हैं? कुछ लोग मां से बात करते हैं, कुछ लोग एक कप मस्त अदरक वाली चाय लेते हैं और कुछ 14 घंटा सोकर तनाव दूर करते हैं.


रिपोर्ट्स के अनुसार, नीडरलैंड के The Radboud University ने तनाव मुक्ति का एक ऐसा तरीका निकाला है जो न पहले देखा गया और न ही सुना गया.  

अपने छात्रों को परिक्षा के स्ट्रेस से राहत देने के लिए ये विश्वविद्यालय उन्हें Meditation कब्र में भेज रहा है. 


विश्वविद्यालय के Student’s Chapel के पीछे स्थित इस कब्र में एक योगा मैट, एक कंबल है और एक साइन बोर्ड है जिस पर लिखा है ‘Stay Weird’ 

इस Project के Founder John Hacking का कहना है कि इस कब्र के पीछे का आईडिया यही है कि छात्र पृथ्वी पर अपने वक़्त की कद्र करें और मौत की सच्चाई को स्वीकारें.