अगर आप iPhone के शौकीन हैं और ज़्यादा दाम होने की वजह से इसे नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन आॅफ़र है. आप iPhone 7 तो नहीं लेकिन हां iPhone 6, Rs. 3,999 में खरीद सकते हैं. e-Commerce वेबसाइट Flipkart के आॅफ़र में आप Rs. 27,990 का iPhone 6 16GB एक्सचेंज आॅफ़र में Rs. 3,999 का खरीद सकते हैं. आप चाहें तो अपने 24 हज़ार तक की कीमत वाले फ़ोन को इसके बदले एक्सचेंज कर सकते हैं. ये आॅफ़र कुछ चुनिंदा मॉडल के लिए ही है, आपको अपना पुराना फ़ोन देना है, जितना डिस्काउंट उस पर बन रहा होगा उतना लेना है और बाकी पेमेंट करनी है. एक्सचेंज आॅफ़र के अलावा आपको फ़्लैट Rs. 9,000 की छूट भी मिल रही है, जो पहले ही इसकी कीमत में शामिल है.
इस डील में ट्विस्ट ये है कि 24 हज़ार का डिस्काउंट iPhone 6S के बदले मिल रहा है, जो पहले ही iPhone 6 से बेहतर है. ऐसे में ये डील वही करेगा जिसके iPhone 6S की हालत बिलकुल खराब हो.
iPhone 6 अधिकतर स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं है. इस फ़ोन में A8 प्रासेसर चिप, 1GB RAM, 16 GB मेमोरी है. साथ में 8 Megapixel Rear Camera, 1.2 Megapixel फ़्रंट कैमरा और 4.7 इंच रेटिना एचडी डिसप्ले है.