महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘ये धरती हर इंसान की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन उसके लालच को नहीं’. हम लोगों ने भी इस विचार को बड़ी इज़्ज़त देते हुए किनारे कर दिया. नतीजा, जो पर्यावरण कभी इंसानों की ज़िंदगी बचाता था, आज ख़ुद उस पर ही ख़तरा मंडराने लगा है.

ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए एक छोटा सा प्रयास भी दिल को बेहद सुकून पहुंचाता है. मसलन मणिपुर के इस बांस के बने टिफ़िन बॉक्स को ही ले लीजिए. यूं तो बाज़ारों में तरह-तरह के टिफ़िन बॉक्स मिल जाते हैं, वो भी हर क़ीमत पर. लेकिन ज़्यादातर टिफ़िन प्लास्टिक के बने होने के कारण पर्यावरण को काफ़ी नुक़सान पहुंचाते हैं.
ऐसे में मणिपुर के Churachandpur में Zogam Bamboo ने इकोफ़्रेंडली टिफ़िन बॉक्स बनाए हैं, जो उपयोगी होने के साथ-साथ पर्यावरण के भी अनुकूल हैं. बांस के बना ये खाने का डिब्बा प्लास्टिक टिफ़िन बॉक्स का बढ़िया विकल्प हैं.
आईएफ़एस अधिकारी सुधा रेमन ने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें इस टिफ़िन कैरियर का फ़्रेमवर्क दिखाया गया है. इस टिफ़िन को आसानी से अलग किया जा सकता है, साथ ही इसमें लॉक भी लगा है. ये पूरा टिफ़िन बांस का ही बना है.
Look at this Bamboo Tiffin carrier made by Zogam Bamboo at Churachandpur, Manipur. Beautiful and innovative design using local resources.
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) July 6, 2020
Use natural products – they are not just attractive, but also eco-friendly and it also supports many to have a livelihood. pic.twitter.com/7OFUpfvvWV
इसके साथ ही सुधा ने इसे बनाने वाले संगठन की कॉन्टैक्ट इंफ़ार्मेशन भी शेयर की है. Golan Naulak इसं संगठन के प्रमुख हैं. उन्होंने भी इस अनोखे टिफ़िन कैरियर की डिटेल शेयर करते हुए लिखा, ‘स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए पर्यावरण अनुकूल उत्पाद बनाना कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था की स्थिरता और उसे पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाएगा.’
A new product from Zogam Bamboo Works at Churachandpur, Manipur – the bamboo tiffin. Innovative eco-friendly products using local resources is key for sustainability and reviving post Covid-19 economy.
— Golan Naulak (@GolanNaulak) July 6, 2020
Proudly #MadeinManipur#MadeinLamka@NBirenSingh @Pra87 @bamboooz99 pic.twitter.com/SWILTRpW9f
बता दें, ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 42 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस अनोखे प्रोडेक्ट को लेकर काफ़ी उत्सुक नज़र आ रहे हैं.
Appreciate the fact that they’re eco-friendly, known for their durability, and have the potential to support local artisans.
— Sri (@srikavineehari) July 6, 2020
Bamboos are perennial plants and they grow fast, so we shouldn’t run the risk of depleting the resource.
Beautiful and eco friendly.Plz let me know where we can get this.
— M Perwez Ahmad (@MPerwezAhmad2) July 7, 2020
Thanks
Great innovation 👌👌👌
— Kesar Gosai (@GosaiKesar) July 6, 2020
local to vocal
— SANTOSH (@SANTOSH88522392) July 7, 2020
👏👏👏 beautiful craftsmanship❣️
— Manohar Gidwani (@mdgidwani) July 7, 2020
Support it………We were rich in these types of activities in pre independence era………… Retweet it again and again so that it reaches every Indian in India and the world
— Vikash Verma (@vikashk66446466) July 6, 2020
#ecofriendly #naturalresources
— Shilpa (@poetshilpa) July 7, 2020
Amazing idea 😃👌👌