दिनभर PUBG खेलने से आपको क्या मिलता है? दो वक्त का चिकन डिनर! उधर लोग स्क्वॉड बना कर टूर्नामेंट जीत कर लाखों में खेल रहे हैं.
PUBG Mobile Cup Open 2019 खेला जा रहा है, दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में भारत का फ़ाइनल खेला गया, जिसमें 15 टीम्स पहुंची थी.

ADVERTISEMENT
Team SOUL विजेता हुई और उसे 41.9 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला. इसके बाद Team SOUL बर्लिन में अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेलने जाएगी. जिसकी कुल इनामी राशी 17.48 करोड़ है.

भारत में दो दिनों तक ये इवेंट चला था, Team IND दूसरे स्थान पर रही थी और तीसरे स्थान पर Indian Tigers. दसूरे विजेता को 20.95 लाख और तीसरे को 12.9 लाख को मिले थे. विजेता टीम 256 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंची थी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़