जब भी कोई रेस्टोरेंट सुर्ख़ियों में होता है तो उसकी वजह वहां मिलने वाला टेस्टी खाना होता है. लेकिन चेन्नई का एक रेस्टोरेंट शब्दों से खेलने के लिए सुर्ख़ियों में आ गया है. नहीं समझे. चलिए आपको समझाते हैं.
दरअसल, रेडिट पर एक यूज़र ने चेन्नई के एक चाट सेंटर का एक बिल शेयर किया है. इस बिल में नीचे रेस्टोरेंट ने एक लाइन लिखी है. ये: “Never hurt a Samosa or Kachori by saying NO… They too have fillings inside!!”
मतलब समोसे और कचौड़ी को ना क़हर उनका दिल न दुखाएं, उनके अंदर भी फ़ीलिंग(भावनाएं) होती हैं.
Never hurt a samosa from r/india
खै़ैर,अब इस मज़ेदार पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ इसे देख खिलखिला रहे हैं तो कुछ को ये समोसे के इतने मंहगे होने का मलाल है. आप भी देखिए:
वैसे अगर समोसे के रेट को नज़रअंदाज़ कर दें तो रेस्टोरेंट वालों ने बिल में आखिर में जो लाइन लिखी है, उससे लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान तो ज़रूर आ जाती होगी. आपका क्या कहना है?