ऑनलाइन शॉपिंग का अपना ही मज़ा है. इंटरनेट के इस ज़माने में हम सभी को घर बैठे चंद मिनटों में मनचाही चीज़ मिल जाती है. पिछले कुछ सालों की बात करें तो हमें ‘सोने के ज़ेवर’ से लेकर ‘गोबर के कंडे’ तक हर चीज़ ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी.
हम अक्सर ‘पत्तल की प्लेटों’ के लिए लोकल मार्किट ही जाया करते हैं, लेकिन अब मशहूर रिटेल ब्रांड ‘Nicobar’ ने अपने हर स्टोर में बेचना चालू कर दिया है. लोकल मार्किट में जिसे हम ‘संबल पत्ता’ प्लेट के नाम से जानते हैं, उसे निकोबार अपने स्टोर्स में ‘पत्तल क्वार्टर प्लेट’ के नाम से बेच रहा है.
चटपटे गोलगप्पे हों या फिर समोसे, दुकानदार हमारे हाथ में अक्सर पत्तल वाली यही प्लेट पकड़ा देता है. लेकिन ये उम्मीद कतई नहीं थी कि निकोबार जैसा ब्रांड इन पत्तल प्लेट्स को अपने स्टोर पर व ऑनलाइन बेचेगा.
लोकल मार्किट की बात करें तो 200 पत्तल प्लेट्स, 100 रुपये में मिल जाती हैं. लेकिन निकोबार के स्टोर्स पर आपको 8 प्लेट का एक सेट 100 रुपये में मिलेगा, यानि एक प्लेट की कीमत करीब 13 रुपये. भाई इतने रुपये में तो हम गोलगप्पे की एक पूरी प्लेट चटका जाते हैं.
सिर्फ़ इतना ही नहीं, ‘Nicobar’ स्टोर्स के साथ-साथ इन पत्तल प्लेटों को ऑनलाइन भी बेच रहा है. यकीन न हो तो आप ख़ुद जाकर इनकी वेबसाइट चेक कर सकते हैं. ‘Nicobar’ ये भी दावा करता है कि उसने अपनी पैकेजिंग से 85 प्रतिशत तक प्लास्टिक कम कर दिया है.
सोशल मीडिया की सेना इस पर रिएक्ट न करे ऐसा कैसे हो सकता है-
Omg I can’t!!! Nicobar is selling these now 🤣 pic.twitter.com/HqYzHZxOZO
— s_purba (@s_purba) January 17, 2020
Capitalism’s genius ability to mark up. https://t.co/FxNv2QtPgs
— Sruthijith (@sruthijith) January 18, 2020
At prolly 80000000 😂😂 https://t.co/jOrIzh4Rrl
— फ़िल्मी बिल्ली 📽 (@SufiyanaSoul) January 18, 2020
Nicobar has to be THE MOST OVERRATED brand of clothing I have ever come across.
— श्रेया | Shreya (@iconohclast) January 18, 2020
100 for a set of 8. I expected something like 1450 for a set of 10 🤣
— Gajanan Nabar (@sleepyreddevil) January 18, 2020
At 500 a pop I suppose.
— Shrabonti Bagchi (@Shrabonti) January 18, 2020
100 rupees for 8. How does it fare?
— s_purba (@s_purba) January 18, 2020