सालों से लोग मानव शरीर जैसी विशेषताओं वाले जीवों के बारे में देख-सुन कर हैरान होते रहे हैं. अब इंसानों जैसी होंठ और दांत लिए एक मछली की फ़ोटो ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है.

जी हां, ये फ़ोटो असली है. ये तस्वीर मलेशिया में एक ट्विटर यूज़र ने ली है. फ़ोटो में ऐसा लग रहा है जैसे मछली कैमरे के लिए पोज़ कर रही हो.
bibir dia lagi seksi dari aku 😭 pic.twitter.com/zzq8IPWzvD
— RaffNasir• (@raff_nasir) July 2, 2020
ये ट्रिगरफ़िश प्रजाति की मछली है जो ख़ासकर दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में पाई जाती है. ट्रिगर मछली की 40 अलग-अलग प्रजातियां हैं, इनमें से अधिकांश में सिर बड़ा होता है और शरीर अंडाकार. ये अपने मज़बूत जबड़े और दांतों के लिए जाने जाते हैं.

बड़े होंठ और मानव जैसे दांतों लिए इस मछली की फोटोज़ देख कर लोग चकित हैं.
— ken (@KenkenLegada) July 2, 2020
Angelina Jolie is shaking
— jidregen-san (@helmychicken) July 2, 2020
This mf got teeth??? Damn!!
— MJ (@moyyo_) July 3, 2020
— bullshit activist (@polodrawIs) July 3, 2020