पुलिस का काम कितना मुश्किल होता है इसका अंदाज़ा हमें दिल्ली हिंसा के दौरान देखने को मिला था. इस हिंसा में दो पुलिसकर्मियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.
आज हम ज़िक्र पुलिस की कठिन नौकरी को लेकर ही करने जा रहे हैं. इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी महिला पुलिसकर्मी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है.

दरअसल, बीते सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान उनकी सुरक्षा में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात थे. इन्हीं पुलिसकर्मियों में से एक कॉन्स्टेबल प्रीती रानी भी थीं.

इस दौरान हर किसी की नज़र प्रीती रानी पर ही टिकी हुई थीं. दरअसल प्रीती अपने डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर सीएम योगी की सुरक्षा कर रही थीं. वो सुबह के 6 बजे से देर शाम तक इसी तरह ड्यूटी में तैनात रहीं.

इस दौरान प्रीती का कहना था कि उनके पति कोई परीक्षा देने गए हुए थे. घर पर बच्चे को संभालने के लिए कोई नहीं था. ड्यूटी भी महत्वपूर्ण थी, इसलिए मजबूरन बच्चे को अपने साथ ड्यूटी पर ही ले आयीं.
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार से दो दिन के दौरे पर गौतम बौद्ध नगर में थे. इस दौरान सोमवार को उन्होंने नोएडा में 1,452 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही 1,369 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

सोशल मीडिया पर भी कॉन्स्टेबल प्रीती रानी के इस जज़्बे की ख़ूब सराहना हो रही है.