इस वीडियो में जो शख़्स नज़र आ रहा है, वो दो बच्चियों का पिता है. बच्चियों को इंसाफ़ मिलने में हो रही देरी से परेशान होकर उसने ख़ुद को आग लगाने की कोशिश की.
Father of Raveena and Reena seen pouring petrol on himself but people saved him.
Slogans in video: Chha khapay Chha khapay? [what do you want?] Insaaf Khapay Insaaf khapay [Want Justice]
—-
Sindh & Federal govts. say, they are looking into the matter.👇🏽🤔 pic.twitter.com/R4tqc5BQ5b
— Veengas (@VeengasJ) March 25, 2019
On The Big Story tonight at 9pm on @BTVI we discuss the forced conversion industry of Islamist fanatics in Pakistan with political patronage. How long will the Hindu minority in Sindh suffer silently? Joining me Sindh Journalist @VeengasJ, Activist @neelakantha, @HinduSinghSodh1. pic.twitter.com/Wg9WBql9xn
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 25, 2019
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख़्स सफ़ाई दे रहा है कि बच्चियों ने अपनी मर्ज़ी से धर्म परिवर्तन किया है. होली से एक दिन पहले, पाकिस्तान के एक और अल्पसंख्यक परिवार की ज़िन्दगी से रंग ग़ायब हो गए.
In forced conversion how age & statements being changed, we all know – it is not a new.
Now let us which version is correct?
‘Why do only minor Hindu and Christian girls ‘convert’? Why don’t aren’t they brought to the courts if they want to convert? https://t.co/3jGqRO2p2Q pic.twitter.com/q4wqieRGpZ
— Veengas (@VeengasJ) March 26, 2019
पाकिस्तान के ज़्यादातर हिन्दू परिवार सिंध प्रांत में रहते हैं. Dawn की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर महीने यहां 25 से ज़्यादा जबरन शादियां होती हैं. अल्पसंख्यक नाबालिग लड़कियों का ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन पाकिस्तान की सेक्यूलर छवि बनाने की कोशिश मे बहुत बड़ा धब्बा है. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, हर साल 1000 से भी ज़्यादा लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर उनका निकाह कर दिया जाता है. इनमें से ज़्यादातर लड़कियां ग़रीब परिवारों से ही आती हैं.
Child Marriage Restraint Act 2014, जिसे सिंध एसेंब्ली में मान्यता मिल चुकी है, इसके मुताबिक, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का विवाह ग़ैरक़ानूनी है.
Two hapless Hindu girls from Multan, Pakistan who were allegedly abducted, issuing an appeal to protect them from fundamentalists This reports comes after abduction and forcibly conversion of Reena and Raveena in Sindh, Pakistan . @ImranKhanPTI @fawadchaudhry @SushmaSwaraj pic.twitter.com/emKOxE0t2x
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ راویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) March 24, 2019
रीना और रवीना का वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ और इनकी कहानी ने अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया में भी जगह बनाई. पाक के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने जांच के आदेश दे दिए. पुलिस ने अब तक इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर पाकिस्तान हाई कमीशन से मामले की रिपोर्ट मांगी है
I have asked Indian High Commissioner in Pakistan to send a report on this. @IndiainPakistan
Two Hindu girls abducted on Holi eve in Pakistan’s Sindh https://t.co/r4bTBSoy9d via @TOIWorld— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 24, 2019
हर तरफ़ से बन रहे दबाव से शायद रीना और रवीना घर लौट सकें, पर अभी पड़ोसी मुल्क़ में ज़रूरत है जबरन धर्म परिवर्तन के ख़िलाफ़ एक कड़े क़ानून की.